देश

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री नृसिंह इंटर कॉलेज मोहनपुरा में शैक्षणिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया

ब्यूरो चीफ गाजीपुर
रेयाज अहमद…….

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित श्री नृसिंह इंटर कॉलेज, मोहनपुरा में शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती के साथ शिलान्यास किया। इस दौरान कॉलेज के पूर्व प्रबंधक रामनरायण सिंह के हाल ही में हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, इफको के निदेशक विजय शंकर राय, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, और विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र नाथ राय शामिल थे। इनके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, ओमप्रकाश राय, और अन्य स्थानीय नेता व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का स्वागत और धन्यवाद विद्यालय प्रबंधक अभिनव सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भवन शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा और क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने की और संचालन नवीन पांडेय ने किया।

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने क्षेत्रीय विकास और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल देखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!