गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मदाबाद तहसील परिसर व कोतवाली परिसर में बड़ी धूमधाम से फहराया गया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने तहसील परिसर में फहराया झंडा

*गाजीपुर। मोहम्मदाबाद 26 जनवरी के अवसर पर मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ तहसीलदार रामजी, भाजपा नेता विरेन्द्र राय, अधिवक्ता आलोक कुमार राय और जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। स्थानीय पत्रकार अहकम ग़ाज़ीपुरी ने अपने विचार रखते हुए संविधान की महत्ता और देश की एकता व अखंडता पर बल दिया। डॉ. हर्षिता तिवारी ने सभी को संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की।
*थाना परिसर में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस*
इसी क्रम में मोहम्मदाबाद थाना परिसर में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। यहां थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ एसएसआई लाल बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी शिवपूजन, क्षेत्र के सभी एसआई और कांस्टेबल के साथ पुलिस मित्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे और सभी ने इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने क्षेत्र के लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।