गाजीपुर मोहम्मदाबाद तड़वा गाँव अंतर्गत जितना विद्यापीठ परिसर में बच्चों ने बड़ी धूमधाम से अपना प्रदर्शन दिखाया
जितना विद्यापीठ परिसर मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णेन्दु राय और और पत्रकारों को स्कूल के प्रबंधक द्वारा माल्यार्पण किया गया

*विद्यालयों में गणतंत्र दिवस की धूम, बच्चों ने देशभक्ति से जीता दिल*
*मोहम्मदाबाद, गाजीपुर।* 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के टंडवां ग्राम स्थित जीतना विधापीठ, जीतना एकेडमी और विन्देश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाटकों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्णेंदु राय द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस दौरान जीतना विधापीठ के प्रधानाध्यापक मिथिलेश राय, जीतना एकेडमी की प्रधानाध्यापिका पूनम राय और विन्देश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर सिंह यादव ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें रेयाज अहमद, नरेंद्र राय, शहनवाज अहमद, वसीम रजा, राजकपूर, राजा और अहकम गाजीपुरी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश राय ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार राजकपूर ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहीदों की कुर्बानी को याद किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद पत्रकार अहकम गाजीपुरी ने एक सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी बच्चों और अतिथियों को भावविभोर कर दिया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और पत्रकारों का धन्यवाद किया।
गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करते हुए इस दिन को यादगार बना दिया।